Upgrade Jharkhand News. अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के पूर्वी सिंहभूम महिला आयाम के द्वारा कदमा स्थित स्वामी सहजानंद सरस्वती क्लब में श्रावणी संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं के बीच "मेहंदी रचाओ " प्रतियोगिता आयोजित की गई ।इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि की भूमिका में साहित्यकार और संस्कृति कर्मी अरुणा झा और अधिवक्ता लीना महंती जी उपस्थित थी। अतिथियों को उत्तरीय, पुष्प गुच्छ और मोमेंटो देकर उनका अभिनंदन किया गया।
स्वागत वक्तव्य और संगठन के बारे में परिचय दिया पर्यावरण आयाम प्रमुख डॉ अनीता शर्मा ने। अरुणा झा ने अपने वक्तव्य में शिव स्वरुप की महत्ता को उजागर किया जिसने सबका मन मोह लिया । साथ ही शिव महिमा में गाई गई उनकी ठुमरी ने सबको मोहित कर लिया।वहीं लीना महंती ने महिला श्रृंगार और महिला सशक्तिकरण के संबंध को बताते हुए महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का बड़ा ही सधा हुआ संचालन किया पूर्वी सिंहभूम महिला आयाम प्रमुख आरती शर्मा ने और धन्यवाद ज्ञापन दिया प्रांत महिला आयाम प्रमुख रूबी लाल जी ने। मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंशु कुमारी ,द्वितीय स्थान आनंदिता प्रामाणिक तथा तृतीय स्थान सुजाता कुमारी ने प्राप्त किया। इस श्रावणी संध्या कार्यक्रम में प्रांत अध्यक्ष डॉ कल्याणी कबीर ,सीमा सिंहा ,शर्मिला सिंह ,नीतू सिंह ,बेबी सिंह ,राजश्री हरूपका, विजया लक्ष्मी, रिंकू सिंह ,माला, अभिलाषा देवी ,कुमारी मालिनी मिश्रा, सुलोचना शर्मा इत्यादि की उपस्थिति रही। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment