Guwa (Sandeep Gupta) । गांगदा पंचायत के मुखिया सुखराम उर्फ राजू सांडिल ने स्थानीय विधायक सोनाराम सिंकु से जगन्नाथपुर स्थित उनके आवास पर मुलाक़ात की और पंचायत की समस्याओं और विकास कार्यों से जुड़ा मांग पत्र सौंपा। उन्होंने अपने मांग पत्र में लिखा कि रोवाम गांव में बहुउद्देशीय भवन का निर्माण किया जाए,यात्री शेड का निर्माण किया जाए,बांजर बीड़ी से पुलिस कैम्प तक पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाए।
घाटकुड़ी से गांगदा होते पीडब्ल्यूडी रोड तक पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाए,दुईया के लाल मोहन घर से गांगदा घाट तक पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाए,बुरुसाई टोला से इचागोड्डा के बीच पुलिया का निर्माण किया जाए,दुईया प्रभु सहाय घर के पास नाला पर पुलिया का निर्माण किया जाए। विधायक सोनाराम सिंकु ने मुखिया राजू सांडिल को आश्वासन दिया कि इन मांगों को प्राथमिकता से संबंधित विभागों के सामने रखा जाएगा और शीघ्र समाधान की दिशा में कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment