Guwa (Sandeep Gupta) दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से बड़ाजामदा पुलिस ने शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च चाईबासा पुलिस अधीक्षक अमित रेणु के दिशा निर्देशन व थाना प्रभारी बालेश्वर उरांव के नेतृत्व में निकले इस मार्च में बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल हुआ। फ्लैग मार्च नगर के प्रमुख मार्गों, बाजार क्षेत्र, पूजा पंडालों के आसपास तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों से होकर गुजरा। इस दौरान पुलिस ने लोगों को आश्वस्त किया कि दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तैयारी की गई है। थाना प्रभारी बालेश्वर उरांव ने बताया कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी।
विशेषकर संवेदनशील इलाकों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। दुर्गा पूजा पंडालों के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं तथा अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को उपलब्ध कराएँ। फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में विश्वास और सुरक्षा की भावना उत्पन्न करना था, ताकि वे बिना किसी भय के हर्षोल्लास और आपसी भाईचारे के साथ दुर्गा पूजा का पर्व मना सकें। पुलिस जवानों का अनुशासित अंदाज और तत्परता फ्लैग मार्च के दौरान देखने योग्य रहा। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने भी पुलिस प्रशासन के इस कदम का स्वागत किया और सहयोग का आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment