Upgrade Jharkhand News. सिदगोड़ा, डिस्पेंसरी रोड स्थित एस डी एस एम स्कूल फॉर एक्सीलेंस में ५दिसम्बर को कक्षा 12वीं, 11वीं और 9वीं के विद्यार्थियों के लिए करियर गाइडेंस एंड फेयर 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में जानकारी प्रदान करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या श्रीमती मौसमी दास द्वारा विद्यालय सभागार में दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर देशभर के प्रतिष्ठित संस्थानों से आए 31 प्रख्यात करियर इंस्टीट्यूट ने छात्रों को कैरियर गाइडेंस दिया। इस अवसर पर प्राचार्या मौसमी दास ने अपने संबोधन में कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने से पूर्व सही मार्गदर्शन और उचित दिशा का चयन अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या ने सभी विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलर को उनके समर्पण और सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।इस करियर गाइडेंस फेयर में काफी संख्या में छात्रों ने उच्च शिक्षा का मार्गदर्शन प्राप्त किया।

No comments:
Post a Comment