Upgrade Jharkhand News. गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक पर प्रतिदिन हो रहे सड़क जाम तथा दुर्गापूजा को लेकर होने वाली भीड़ के मद्देनजर नगर निगम तथा गम्हरिया अंचल कार्यालय की ओर से संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक से दुर्गापूजा मैदान तक तथा भालोटिया रोड में सड़क अतिक्रमण कर स्थायी तथा अस्थायी रूप से बनाए गए दुकानों व शेडों को तोड़ कर मार्ग अतिक्रमणमुक्त कराया गया। इस दौरान जेसीबी के माध्यम से सड़क के दोनों ओर निर्मित दो दर्जन से अधिक दुकानों को तोड़ दिया गया। साथ ही, उक्त मार्ग पर बसे अस्थायी दुकानों, ठेला पर लगाए गए दुकानों को जबरन हटाया गया।
इस दौरान बतौर दंडाधिकारी मौजूद गम्हरिया के अंचल निरीक्षक प्रमोद सिंह ने कहा कि क्षेत्र में लगातार यह अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाए जाने के बाद यदि दुकानदारों द्वारा फिर से सड़क के किनारे अतिक्रमण कर दुकानें लगाई जाती है तो उनपर कड़ाई से कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उनपर अर्थदंड भी लगाया जाएगा। इस दौरान आदित्यपुर नगर निगम के सिटी प्रबंधक रवि भारती समेत कई कर्मचारी और काफी संख्या में आदित्यपुर पुलिस के जवान मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment