Upgrade Jharkhand News. हाथी के हमले से घायल चंद मोहन सरदार का हालचाल जानने जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल पहुंचे पूर्व मुखिया सीताराम हांसदा व उनसे स्वास्थ्य संबधी जानकारी हासिल की। इस मौके पर उन्होंने मौजूद डॉक्टरों को बेहतर इलाज को लेकर दिशा निर्देश दिया। विदित है कि जादूगोड़ा से सटे पोटका प्रखंड अंतर्गत ग्वालकाटा पंचायत के सेरेंगडीह गांव में बीते बुधवार की रात्रि को हाथियों के हमले से चंद्र मोहन सरदार गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।
ग्वालकाटा पंचायत के पूर्व मुखिया सह पंचायत समिति सदस्य सीताराम हांसदा ने अस्पताल पहुंच कर हाथी इलाजरत चंद्रमोहन सरदार व उनके परिजनों से मिलकर हालचाल जाना। इस दौरान पर उनके साथ विद्या नायक, जगन्नाथ सोरेन आदि भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment