Upgrade Jharkhand News. झामुमो बुद्धिजीवी मोर्चा के जिला सचिव बंकिम चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड दो और तीन में अमृत योजना के तहत बनने वाले जलमीनार का निर्माण यथाशीघ्र शुरू कराने की मांग की गई। उन्होंने डीसी को बताया कि वह योजना कई वर्षों बाद भी अब तक धरातल में नहीं आया है।
इससे इन वार्डों के लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। उनकी मांगों को गम्भीरता से लेते हुए उपायुक्त महोदय से शीघ्र जलमीनार निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में झामुमो युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष सरोज मुखर्जी, धनंजय पाल, शंभू कर्मकार आदि भी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment