Jamshedpur (Nagendra) टाटा स्टील लिमिटेड के सीआरई रांची कार्यालय की टीम "साझेदार" ने ओडिशा के राउरकेला में आयोजित क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स चैप्टर कन्वेंशन (सीसीक्यूसी) में गोल्ड अवॉर्ड जीतकर कंपनी का मान बढ़ाया। इस उपलब्धि के साथ, टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर टाटा स्टील का प्रतिनिधित्व करते हुए नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स (एनसीक्यूसी) में प्रतिस्पर्धा करने के लिए क्वालिफाई कर लिया है। पुरस्कार विजेता टीम में फ़ैसिलिटेटर अमृतांशु और सदस्य सुरज कुमार शर्मा, बीरेन्द्र कुमार सिंह तथा नरेंद्र कुजूर शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि साझेदार इस वर्ष टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज डिवीजन से सीसीक्यूसी और एनसीक्यूसी दोनों के लिए क्वालिफाई करने वाली एकमात्र टीम है। टाटा स्टील ने हमेशा से नवाचार और प्रक्रिया की उत्कृष्टता में कर्मचारियों की भागीदारी को बढ़ावा दिया है। यह सम्मान कंपनी के लोगों की प्रतिबद्धता, रचनात्मक सोच और टीम भावना का प्रमाण है।

No comments:
Post a Comment