Jamshedpur (Nagendra) आदर्श सेवा संस्थान, जमशेदपुर ,रूरल डेवलपमेंट एसोसिएशन, घाटशिला तथा इंडियन यूथ काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों एवं युवाओं का परस्पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन होटल बुलेवर्ड, बिस्टुपुर में किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ बच्चों एवं युवाओं के आपसी संवाद के माध्यम से बाल सुरक्षा को समझना तथा उसे स्थापित करने में युवाओं की भूमिका को सुनिश्चित करना था। इस अवसर पर कार्य्रक्रम में मुख्या अतिथि के रूप में झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य विकास दोदराजका उपस्थित रहे।
साथ ही कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रेम प्रकाश, बाल कल्याण समिति के सदस्य पवन कुमार तथा शहर के जाने माने समाजसेवी एवं पर्यावरणविद रोंनी डीकोस्टा भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों को पौधा, मोमेंटो और शॉल देकर उनका स्वागत और अभिवादन किया गया । इसके पश्चात इंडियन यूथ काउंसिल के समन्वयक कौशिक दास ने IYC के द्वारा संचालित कार्यो को सभी के साथ साझा किया I इसके उपरांत IYC के सदस्य कोमल कुमारी एवं पूजा कुमारी के द्वारा अपील को पढ़कर सुनाया गया एवं बाल सगठन के सदस्यों के साथ मिलकर आयोग के सदस्य को अपील सौंपा गया I अपील के माध्यम से ज़िले में बालिका गृह नहीं होने के कारण हो रहे असुविधा एवं बच्चो के लिए चलाये जा रहे सरकारी योजनाओ में अनियमितता पर ध्यान आकृष्ट कराया गया I
इसके उपरांत बच्चो ने सीधे संवाद के माध्यम से बाल अधिकार तथा उसके चुनौतियों के कई पहलुओ पर चर्चा किया जैसे- 12वी तक की निःशुल्क शिक्षा, नशे का बढ़ता प्रभाव, जाति प्रमाण पत्र बनवाने में हो रही समस्या प्रमुख मुद्दे रहे I कार्यक्रम का संचालन आदर्श सेवा संस्थान की लक्खी दास ने किया। इस अवसर संस्थान से पूर्बी घोष, संयुक्ता चौधरी, रबिन्द्रनाथ चौबे, चन्दन जायसवाल एवं रूरल डेवलपमेंट एसोसिएशन से तपन कुमार और कौशिक सहित अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment