Jamshedpur (Nagendra) डिमना चौक स्थित एमजीएम अस्पताल का मंगलवार को निदेशक एनईपी संतोष गर्ग, अधीक्षक डॉ. आर.के. मंधान और उपाधीक्षक डॉ. जुझार माझी ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरुआत ओपीडी से हुई, जहां सुबह 9.15 बजे तक अधिकांश सीनियर और जूनियर चिकित्सक अपनी ड्यूटी पर मौजूद पाए गए। इसके बाद टीम रेडियोलॉजी विभाग पहुंची। यहां बड़ी संख्या में मरीज लाइन में खड़े दिखे । भीड़ को देखते हुए अधिकारियों ने निर्णय लिया कि अगले एक सप्ताह के भीतर अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे की सुविधा शुरू की जाएगी। अधिकारियों का कहना था कि इस व्यवस्था से मरीजों को काफी राहत मिलेगी और जांच प्रक्रिया तेज होगी । फिलहाल अस्पताल में एमआरआई और सिटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
इस कारण रोजाना कई मरीजों को जांच के लिए बाहर जाना पड़ता है। चिकित्सकों के अनुसार गंभीर मरीजों को बेड से बाहर भेजना जोखिम भरा होता है। यदि ये सुविधाएं अस्पताल में शुरू हो जाएं तो मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा और परिजनों की परेशानी भी कम होगी। उपाधीक्षक डॉ. जुझार माझी ने कहा कि अस्पताल को व्यवस्थित और आधुनिक बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। डिजिटल एक्स-रे की सुविधा इसी दिशा में उठाया गया कदम है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में मरीजों को और भी बेहतर सुविधाएं देने का लक्ष्य है ।
No comments:
Post a Comment