Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur आईटीआर और ऑडिट रिपोर्ट की समयसीमा बढ़ाने की मांग को लेकर जेसीएएस का आयकर विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन JCAS protest at Income Tax Department office demanding extension of deadline for filing ITR and audit reports

 


Jamshedpur (Nagendra) जमशेदपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी (जेसीएएस) के आह्वान पर आज शहर के 100 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) ने सामूहिक रूप से विरोध दर्ज कराया। चार्टर्ड अकाउंटेंट समुदाय ने आयकर विभाग, जमशेदपुर कार्यालय के समक्ष एक ज्ञापन प्रस्तुत कर वित्त मंत्री से आयकर ऑडिट रिपोट और आयकर रिटर्न एवं ट्रांसफर प्राइसिंग मामलों से संबंधित फॉर्म 3सीएबी की अंतिम तिथियों में विस्तार की मांग की। जेसीएएस द्धारा सौंपे गये ज्ञापन में की गयी प्रमुख मांगें इस प्रकार हैंः- टैक्स ऑडिट रिपोर्ट की तिथि 30 सितम्बर से बढ़ाकर 15 नवम्बर की जाए। ऑडिट केसों में आईटीआर की तिथि 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 15 दिसम्बर की जाए। 



फॉर्म 3सीएबी व संबंधित आईटीआर की तिथि 30 नवम्बर से बढ़ाकर 15 जनवरी की जाए। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने कहा कि इस वर्ष आईटीआर यूटिलिटीज देर से जारी हुईं, पोर्टल की तकनीकी समस्याएँ बनी हुई हैं। नए ऑडिट रिपोर्टिंग प्रावधान लागू हुए हैं तथा सितंबर से नवम्बर तक अन्य वैधानिक अनुपालन भी एक साथ लंबित हैं। इसके अलावा त्योहारों के चलते कार्य दिवस भी कम हो रहे हैं। ऐसे में निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण व त्रुटिरहित अनुपालन करना असंभव है। जेसीएएस अध्यक्ष सीए मनीष मूनका ने कह कि समयसीमा बढ़ाने से राजस्व पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि कर अग्रिम कर एवं टीडीएस के माध्यम से पहले ही प्राप्त हो चुका है। 



उलटे, समय विस्तार से बेहतर गुणवत्ता, सटीकता और विवादों में कमी आएगी। आज के विरोध कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जेसीएएस अध्यक्ष सीए मनीष मूनका, उपाध्यक्ष सीए सुगम सरायवाला, सचिव सीए शिव कुमार चौधरी,  कोषाध्यक्ष सीए विनीत मेहता, आईसीएआई शाखा अध्यक्ष सीए कौशलेंद्र दास, सीए रामकांत गुप्ता, सीए जगदीश खंडेलवाल, सीए किशन चौधरी, सीए सुशील खोवाला, सीए बिशन अग्रवाल, सीए एन. के. जैन, सीए धीरज प्रसाद, सीए पंकज अग्रवाल, सीए हेमचंद जैन, सीए रवि गुप्ता, सीए चेतन अग्रवाल, सीए अजय सिंह, सीए आनंद हरनाटका, सीए अजय गुप्ता, सीए एस. पी. अग्रवाल, सीए संजय गोयल, सीए राजेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template