Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur कोल्हान पत्रकार एकता मंच का धीरे-धीरे बढ़ रहा कारवां, समाजसेवी रणवीर सिंह व विजय साव संरक्षक व आरएल दास बनाए गए सलाहकार The Kolhan Journalist Ekta Manch is slowly growing, with social workers Ranveer Singh and Vijay Sao appointed as patrons and R.L. Das as advisor.

 


Jamshedpur (Nagendra) कोल्हान पत्रकार एकता मंच का कारवां गठन के बाद से निरंतर बढ़ रहा है। अब तक कोल्हान के तीनों जिले के लगभग 100 पत्रकार संगठन से जुड़ चुके हैं। संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक जमशेदपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार में संपन्न हुई। उक्त बैठक में कोल्हान के तीनों जिले के दर्जनों पत्रकार शामिल हुए। इस दौरान पत्रकार एवं संगठन हित से जुड़े पांच प्रस्ताव पर गहन चर्चा हुई। चर्चा के उपरांत सभी प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से सभी ने अपनी सहमति जतायी तथा ताली बजाकर उसे पारित किया।



वहीं संगठन की सहमति से समाजसेवी रणवीर सिंह, तथा वरिष्ठ पत्रकार विजय साव को मंच का संरक्षक बनाया गया, जबकि वरिष्ठ पत्रकार (दूरदर्शन) के डॉ. राजेश लाल दास को सलाहकार मनोनीत किया किया गया। वहीं संगठन में कुछ नए सदस्यों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। जमशेदपुर के युवा पत्रकार प्रशांत सिंह राजपूत उर्फ चिंटू को कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया, जबकि सह संगठन सचिव की जिम्मेदारी पत्रकार उमाकांत कर को दी गई। नव मनोनित पदाधिकारियों का अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया। 



समाजसेवी सह रडार मीडिया ग्रुप के निदेशक रणवीर सिंह कार्यक्रम में बतौर अतिथि मौजूद रहे। इस दौरान उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सच्ची पत्रकारिता का सभी सम्मान करते हैं। आज के आधुनिक युग में सभी को समय के साथ कदमताल करने की जरूरत है। उन्होंने संगठन को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। वहीं वरिष्ठ पत्रकार विजय साव ने कहा कि युवा साथियों को वरिष्ठ लोगों से तौर-तरीके जानने की जरूरत है। साथ ही आधुनिक दौर की पत्रकारिता से कदमताल करना होगा। संगठन के सलाहकार बनाए गए व वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राजेश लाल दास ने कहा कि पत्रकारिता एक सम्मानित पेशा है, लेकिन अपवाद स्वरूप कुछ लोगों की कारगुजारियों के कारण यह बदनाम हो रहा है। ऐसे में सभी पेशे की गरिमा का ख्याल रखना जरूरी है। बैठक के दौरान वरिष्ठ पत्रकार राहुल सिह, कमलेश कुमार सिंह, गोविंद पाठक समेत अन्य पत्रकारों ने अपने अनुभव साक्षा किए। 



बैठक में मौजूद पत्रकारों के समक्ष पांच एजेंडे प्रस्तूत किए गए. जिस पर बारी-बारी से चर्चा हुई। बैठक में मौजूद पत्रकारों ने कोल्हान पत्रकार एकता मंच के पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) जल्द कराने पर अपनी सहमति दी। इसी सदस्यता अभियान चलाकर पहचान पत्र निर्गत करने पर सहमति बनी। चर्चा के दौरान सभी ने संगठन के नाम से एक न्यूज चैनल (पोर्टल) संचालित विस्तार पर अपनी रजामंदी दी तथा सभी की सहमति से उनका नामकरण किया गया। इसके अलावे पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा, मेडिकल सुविधा, यात्रा के दौरान परिवहन सेवाओं में रिवायत, आवास सुविधा समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। साथ ही सभी के बीच संगठन का लोगो लगा टी-शर्ट वितरण किया गया। भोजन के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ।


बैठक में यह रहे मौजूद-कोल्हान पत्रकार एकता मंच के नव मनोनीत संरक्षक रणवीर सिंह, विजय साव, गोविंदा पति, सलाहकार डॉ. राजेश लाल दाल, केपीईएम के अध्यक्ष रासबिहारी मंडल, महासचिव सुनील पांडेय. सलाहकार गोविंद पाठक, कोषाध्यक्ष राहुल सिंह, उपाध्यक्ष कमलेश सिंह, सुनील शर्मा,राजेश कुमार ठाकुर,प्रशान्त सिंह राजपूत, दीपाली कुमारी, रविकांत गोप, अभिजीत अधरजी, दशरथ प्रधान, दीपक महतो, बलराम पंडा, उमाकांत कर, शशि भूषण, बीपी सिंह, के.शेखर राव,मनीष ओझा, रॉनी रॉय, ब्रज किशोर ठाकुर, बसंत करवा,शिव रंजन मुखर्जी, शिव लाल शर्मा, मनीष कुमार सिन्हा, बरुण कुमार,हेमंत महाली, मनोज कुमार रजक, राजेश कुमार, परमवीर पात्रो, प्रकाश कुमार गुप्ता, करण सिंह मुंडा समेत अन्य उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template