Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur मानगो नगर निगम द्वारा राजस्थान भवन डिमना रोड में लोक कल्याण मेला का आयोजन किया गया Mango Municipal Corporation organised a public welfare fair at Rajasthan Bhawan, Dimna Road.

 


जमशेदपुर । लोक कल्याण मेला के तहत नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड रांची के निर्देशानुसार एवं उपनगर आयुक्त के निर्देश  पर राजस्थान धर्मशाला मानगो में 300 स्ट्रीट फूड वेंडर के लिए  FSSAI  प्रशिक्षण कार्यक्रम  का आयोजन किया गया। लोक कल्याण मेला के तहत छूटे हुए एवं नए पथ विक्रेताओं को जिन्होंने पीएम स्व निधि का लाभ नहीं लिया है उन्हें आवेदन अप्लाई भी करवाया जा रहा है ताकि पहली किस्त में 15000 दूसरे किस्त में 25000 एवं तीसरी किस्त में 50000 लोन का लाभ प्राप्त होगा। लोक कल्याण मेला के तहत योजना का लाभ नहीं पाने वाले बैंक से रिटर्न किए गए आवेदनों को री सबमिट करते हुए पुनः बैंकों में आवेदन भेजे जा रहे हैं। लोक कल्याण मेला 2 अक्टूबर तक चलेगा। 


उप नगर आयुक्त ने बताया वैसे पथ विक्रेता जिन्होंने अब तक पीएम स्व निधि का लाभ नहीं लिया है वे कार्यालय से  संपर्क कर इस योजना का लाभ ले सकते है। फुटपाथ पर गुपचुप ,सब्जी, वेजिटेबल ,फल ,समोसा, आलू चाप ,वेजिटेबल चॉप, पकौड़ी, चाय, चिली ,चाऊमीन, चाट, आदि बेचने वाले पद विक्रेताओं को प्रशिक्षण दिया गया। लोक कल्याण मेला के तहत प्रशिक्षण एफएसएसएआई के ट्रेनर शिव प्रजापति के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीएम स्व निधि के तहत लाभान्वित पथ  विक्रेताओं ने भी प्रशिक्षण प्राप्त किया। पथ विक्रेताओं को स्वच्छता एवं क्वालिटी सामग्री के बिक्री से संबंधित विषयों पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। 



ट्रेनर के द्वारा बताया गया कि फुटपाथ पर सामग्री बेचने के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना है। सभी को अपने दुकान के पास डस्टबिन रखना आवश्यक है एवं खाद्य पदार्थ को ढक कर रखना जरूरी है। ट्रेनर के द्वारा बताया गया कि प्लास्टिक के सामग्री का उपयोग नहीं करना है एवं अच्छे क्वालिटी का सामग्री का बिक्री करना है।FSSAI मानक पर और कई विषय पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सीएमएम सीओ सीआरपी पथ विक्रेता ट्रेनर सहित व्यक्तित्व विकास संस्थान के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल एवं सचिव मनोज राजवंशी आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template