Jamshedpur (Nagendra) झारखंड सरकार, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तत्वावधान में राज्य स्तरीय वन खेलकूद कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक प्रदर्शन का भव्य आयोजन 19 और 21 सितम्बर को जे.आर.डी. टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जमशेदपुर में हुआ। सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसे कलाकारों ने आस्था और श्रद्धा के साथ प्रस्तुत किया। इसके बाद क्रमशः ‘बांधन श्रृंगार’ जैसे कथक फ्यूज़न, तथा ‘डाकला’ जैसा देवी शक्ति का प्रभावशाली अभिनय मंच पर प्रस्तुत हुआ, जिसने दर्शकों को आध्यात्मिकता और ऊर्जा से भर दिया।
संपूर्ण संध्या में कुल 15 कलाकारों ने विविध प्रस्तुतियाँ दीं। इनमें सुप्रसिद्ध नृत्यांगना डॉ. रागिनी मक्कड़ का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण रहा। उनकी प्रस्तुति ने भारतीय शास्त्रीय नृत्य की समृद्ध परंपरा और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को अद्भुत ढंग से एक साथ पिरोया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिक, विद्यार्थी, खेलप्रेमी तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे और सभी ने इन प्रस्तुतियों की सराहना की। यह आयोजन खेल भावना को बढ़ाने के साथ-साथ कला, संस्कृति और पर्यावरण चेतना का अद्वितीय संगम सिद्ध हुआ।
No comments:
Post a Comment