Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह दुर्गा पूजा समिति का पंडाल अपने निर्माण के अंतिम चरण में, थीम को परिभाषित करता पंडाल शानदार और मनमोहक The pandal of Thakur Pyara Singh Dhurandhar Singh Durga Puja Committee is in its final stages of construction, the pandal defines the theme, is magnificent and captivating.

 


Jamshedpur (Nagendra) ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह दुर्गा पूजा समिति 2025 के संबंध में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन काशीडीह स्थित दुर्गा पूजा मैदान के प्रांगण में किया गया। संवाददाता सम्मेलन की अध्यक्षता क्लब के संरक्षक अभय सिंह ने की। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि इस बार का पंडाल 3 हिस्सों में बनाया गया है। पहले हिस्से में नवरात्रि के डांडिया नृत्य का विहंगम दृश्य दर्शाया गया है। दूसरे हिस्से में श्री कृष्ण की जीवनी को जीवंत करने का प्रयास किया गया है और अंदर गर्भ गृह में मां दुर्गा की विशाल प्रतिमा सुस्सजित है। साथ ही बाहर के पंडाल को राजस्थानी थीम पर बंगाल के कारीगरों द्वारा दर्शाया गया है।


दुर्गा पूजा महोत्सव एवं मेला का उद्घाटन 25 सितंबर को बाबूलाल मरांडी करेंगे-श्री श्री दुर्गा पूजा महोत्सव एवं मेला का उद्घाटन समारोह दिनांक 25 सितंबर 2025 शाम 6 बजे राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री एवं तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। साथ में विशिष्ट अतिथि के तौर पर जमशेदपुर के लोकप्रिय सांसद श्री विद्युत वरन महतो जी, झारखंड के राज्यसभा सांसद श्री आदित्य साहू जी एवं जमशेदपुर पूर्वी की लोकप्रिय विधायिका श्रीमती पूर्णिमा दास साहू जी उपस्थित रहेंगी।


उद्घाटन समारोहमें नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन-हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उद्घाटन समारोह में लोक नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसके पश्चात 5 अक्टूबर तक भव्य मेला का निरंतर आयोजन रहेगा। क्लब में कुल 200 मेंबरों को सुरक्षा परीक्षण दिया गया है। साथ ही क्लब में सिक्योरिटी के लिहाज से 50 कैमरा और 30 अग्नि शमन यंत्र रहेगा। सीसीटीवी की निगरानी लगातार 5 मेंबर करेंगे।


70 कारीगरों के 2 महीने की लगातार मेहनत से निर्मित हुआ पंडाल-अभय सिंह ने बताया कि पुआल, लकड़ी और frp से इस पंडाल का निर्माण 2 महीनों में किया गया है जिसमें निरंतर 70 कारीगरों का मेहनत और प्रयास रंगित है। किसी भी दर्शनार्थी को किसी भी प्रकार की कष्ट हो तो वे मैदान में उपस्थित किसी भी कार्यकर्ताओं से संपर्क कर सकते हैं। कार्यकर्ता सम्मेलन में श्री अभय सिंह के अलावा, श्री शशि मिश्र एवं सम्राट सिंह मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template