Jamshedpur (Nagendra) सोनारी मैरीन ड्राइव स्थित यूनिवर्सल पीस पैलेस रिट्रीट सेंटर में नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा महा उत्सव के उपलक्ष्य में महालया के दिन संध्या बेला में कदमा के रूद्र डांस एंड आर्ट संस्था के द्वारा आगमनीर सुरे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों एवं संस्था से जुड़े महिलाओं ने मां दुर्गा के नौ रूपों में अलग अलग वेश भूसा के साथ परिधान पहन कर आकर्षक झांकी एवं नृत्य प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया और दशकों पर एक अलग छाप छोड़ी। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शहर के प्रख्यात समाजसेवी विकास सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि में विश्वनाथ राय उर्फ बिशु राय एवं ब्रह्मा कुमारीज़ बहने सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अन्वेषा सामाजिक संस्था का भी सहयोग रहा।
कार्यक्रम के संचालन कर्ता निवेदिता रुद्रा एवं पार्थों रुद्रा द्वारा सभी अतिथियों को चंदन टिका लगाकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया और अंग वस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया। वहीं मौके पर मुख्य अतिथि विकास सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज से शारदीय नवरात्री की शुरुआत हो रही है। इस वर्ष मां दुर्गा का आगमन हाथी पर और प्रस्थान पालकी में हो रहा है।
यह नौ दिनों तक चलने वाला उत्सव है, जो मां दुर्गा और उनके नौ स्वरूपों की आराधना के लिए समर्पित है। इस पावन पर्व की शुरुआत कलश स्थापना यानी घटस्थापना के साथ होती है। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर कला प्रदर्शन करने वाले सभी कलाकारों को पुरस्कार देकर हौसला अफजाई की। उक्त कार्यक्रम में रूद्र डांस एंड आर्ट स्टुडियो से जुड़ी महिलाओं ने भी अपनी प्रस्तुतिकरण से माहौल में चार चांद लगा दिया।
No comments:
Post a Comment