- श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज ने खुली कृपा बरसाई
Upgrade Jharkhand News. गुरुवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज ने साकची की संगत पर खुली कृपा बरसाई। श्री गुरु तेग बहादुर जी एवं उनके तीन शिष्य भाई सती दास जी, भाई मती दासी एवं भाई दयाला जी की शहादत को समर्पित शहीदी जागृति यात्रा गुरुवार को साकची गुरुद्वारा साहिब मैदान पहुंची। पटना से आए सिंह साहब एवं पांच प्यारे साहिबान, धर्म प्रचार अकाली दल जमशेदपुर के पांच प्यारे साकची गुरुद्वारा दरबार हॉल में पहुंचे और वहां सिंह साहिब जी ने अरदास की और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज का हुक्मनामा सुनाया।
क्योंकि यहां आधा घंटा विश्राम का समय था तो पालकी साहब को मैदान से निकालकर ड्योढ़ी की ओर ले जाया जाने लगा। उसका क्लच प्लेट खराब हो गया और गाड़ी वहीं रुक गई। संगत ने बोले सोनिया सत श्री अकाल का जयकारा लगाया और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज को धन्यवाद दिया।यह श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज शहीद बाबा दीप सिंह की हस्तलिखित है और सिख पंथ में इसका बहुत ही महत्त्व है। इसके साथ ही इस पालकी साहब में गुरु जी के ऐतिहासिक शस्त्र शोभायमान हैं।
क़ौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलबिंदर सिंह ने पंजाब के लोक गायक बुल्ले शाह के काफिया को उद्धृत करते हुए कहा कि "बुल्ले शाह रब उन्हां नूं मिलदा, नियतां जिहनाँ दी सचियां"।कुलविंदर सिंह के अनुसार जिन भक्तों की नियत साफ सच्ची और नेक होती है भगवान उन्हें ही मिलते हैं। जो इसकी राह में रोड़ा बनने की कोशिश करते हैं उनके बुरे इरादे और दुष्कर सफल नहीं होते।

No comments:
Post a Comment