Upgrade Jharkhand News. नीमडीह प्रखंड के नीमडीह मोड़ स्थित कायो आशिकान कराटे डो इंस्टिट्यूट के प्रतिभागियों ने सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर में स्थित आरका जैन यूनिवर्सिटी में आयोजित शतरोतू चौथे ईस्ट जोन कराटे चैम्पयानशिप 2025 में कायो आशिकान कराटे डो नीमडीह इकाई के असिस्टेंट चीफ इंस्ट्रक्टर सैकेंड डॉन ब्लैक बेल्ट पशुपति महतो के निर्देशन में 13 गोल्ड, 9 सिल्वर एवं 11 ब्रोँज मेडल जीता। प्रतियोगिता में राम गोप, शम्भु प्रमाणिक, सुमन प्रमाणिक, मुक्ता महतो, रीमा प्रमाणिक, निरंजन प्रमाणिक, करुणा महतो, नेहा सिंह, सिद्धांत महतो व रिया प्रमाणिक ने 13 स्वर्ण पदक जीता।
बिष्टि नाग, मोनिका महतो, रुचिता महतो, विवान महतो, मुक्ता महतो, अभिषेक नाग, मालती महतो व सुनीता सिंह ने सिल्वर मेडल जीता तथा सरिता महतो, पूजा सिंह, उर्मिला महतो, पीयूष प्रमाणिक, सोनामनी महतो, मीरा महतो, राम गोप, चिन्मय महतो, ललिता महतो व रिंकी गोराई ने ब्रोँज मेडल जीता। कायो आशिकान कराटे डो नीमडीह इकाई के असिस्टेंट चीफ इंस्ट्रक्टर सैकेंड डॉन ब्लैक बेल्ट पशुपति महतो ने कहा कि बेटियों को निजी सुरक्षा बहुत जरूरी है, इसके लिए मार्शल आर्ट जैसे कराटे, कुंफु आदि सीखना आवश्यक है। निजी सुरक्षा हेतु बेटियों को तन मन से सशक्त बनाने के लिए यह महाभियान शुरू किया गया।

No comments:
Post a Comment