Jamshedpur (Nagendra) उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनिज परिवहन पर प्रभावी रोकथाम हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बहरागोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला से अवैध पत्थर चिप्स का परिवहन करते हुए एक हाईवा वाहन (संख्या- OD11AB 4925) को जब्त किया गया। जब्त वाहन से लगभग 800 सी.एफ.टी. अवैध खनिज (पत्थर चिप्स) बरामद हुआ है।
संबंधित वाहन एवं खनिज को विधिसम्मत कार्रवाई हेतु जब्त कर थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है। जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिले में अवैध खनन एवं खनिजों के अवैध परिवहन में लिप्त किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment