.Jamshedpur (Nagendra) उपनगर आयुक्त ने बताया कि साफ सफाई से संबंधित शिकायत दर्ज उक्त नंबर पर दर्ज कराया जा सकता है ताकि त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त क्षेत्र में सफाई कार्य कराया जा सके और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए संपर्क किया जा सकता है । नगर निगम क्षेत्र के सभी कमर्शियल ,अपार्टमेंट ,सोसाइटी गली मोहल्ले के लोगों से अपील किया गया है कि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में सहयोग करते हुए डोर टू डोर ही कचरा देना सुनिश्चित करें। सड़क के किनारे कचरा ना फेंके , अन्यथा फाइन किया जाएगा।
इसके लिए कार्यालय स्तर पर टीम का गठन किया गया है। टीम का कार्य आवंटित क्षेत्र के अनुसार कार्य का अनुश्रवण करना एवं कचरा फेंकने वाले लोगों के जुर्माना वसूलने का कार्य किया जाएगा। उप नगर आयुक्त ने गठित टीम को प्रतिदिन अनुश्रवण करते हुए रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कार्यों को गंभीरता से करने का निर्देश दिया है। toll free number 1800 88 99 51 8 , or complaint number whatsaap no.. 9942997831.
No comments:
Post a Comment