Upgrade Jharkhand News. एनटीटीएफ आर डी टाटा तकनीकी संस्थान गोलमुरी में हर्षोल्लास के मंगलवार को श्रद्धा पूर्वक भगवान विश्वकर्मा पूजा आयोजित की गई। देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा भक्ति भाव के साथ सभी शिक्षक गण,प्राचार्य प्रीता जॉन एवं उप प्राचार्य रमेश राय अन्य लोग संस्थान के सभागार में एकत्रित हो वास्तुकला के देव और कलात्मक रचनाओं में सर्वश्रेष्ठ भगवान, समस्त सृष्टि का निर्माण करने वाले भगवान श्री विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुए,
उसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। पूजा के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। संयोजक प्रणव घोष विनीत प्रसाद दीपक सरकार वरुण कुमार रंजीत कुमार प्रीति नकुल कुमार जगदीश महतो रोहित सुमन कुमार हरेश अजीत कुमार मृणमय कुमार कुमार।


No comments:
Post a Comment