Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai राजकुमार हिरानी ने एक्सल एंटरटेनमेंट की मणिपुरी फिल्म बूंग को बताया प्योर सिनेमा, दर्शकों की डिमांड पर बढ़ाए गए शो Rajkumar Hirani calls Excel Entertainment's Manipuri film Boong pure cinema, shows extended on audience demand

 


Mumbai (Chirag) फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी, जिन्हें '3 इडियट्स' और 'पीके' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाना जाता है, उन्होंने मणिपुर की फिल्म 'बूंग' की खूब सराहना की है।बता दें कि लक्ष्मी प्रिया देवी द्वारा निर्देशित यह फिल्म अपनी सच्ची कहानी, सांस्कृतिक रंग और भावनात्मक गहराई के लिए दर्शकों का दिल जीत रही है। सोशल मीडिया पर हिरानी ने तारीफ करते हुए लिखा, "मैंने लक्ष्मी प्रिया देवी की 'बूंग' देखी, यह एक खूबसूरत मणिपुरी फिल्म है जिसने मुझे हँसाया, रुलाया, और नॉर्थ ईस्ट को उस तरह से दिखाया जैसा मैंने पहले कभी नहीं देखा था। यह प्योर सिनेमा है।"



फिल्म बूंग में नॉर्थ ईस्ट के ह्यूमर, इमोशंस और कल्चर को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है। इसकी सच्चाई और सादगी के लिए दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया है।शुरुआत में, इसे कुछ ही शहरों में रिलीज किया गया था, लेकिन इसके टिकट जल्दी ही बिक गए। इसके बाद, फिल्म प्रेमियों ने इसे और शहरों में रिलीज करने की मांग की। दर्शकों की इस ज़बरदस्त पसंद को देखते हुए अब डिस्ट्रीब्यूटर्स ने बड़े शहरों के सिनेमाघरों में इसके और शो लगाने का ऐलान किया है।



कहना गलत नहीं होगा कि हिरानी की तारीफ बूंग की पहुँच को और बढ़ाएगी और साथ ही नॉर्थ ईस्ट की और भी क्षेत्रीय फिल्मों को पूरे देश में दर्शक दिलाने का रास्ता बनाएगी।


लक्ष्मीप्रिया देवी द्वारा लिखी और डायरेक्ट की गई बूंग का वर्ल्ड प्रीमियर 2024 टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जो मणिपुरी सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक पल रहा। यह फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट, चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट और सूटेबल पिक्चर्स के साथ मिलकर बनाई गई है। बूंग 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template