Guwa (Sandeep Gupta) गुवा बाजार स्थित कारों नदी के तट पर छठ व्रतियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गुवा सेल प्रबंधन ने छठ घाट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मंगलवार को छत्तीसगढ़ खान समूह के कार्यकारी निदेशक कमल भास्कर ने पूरे विधि-विधान से पूजा-पाठ कर छठ घाट निर्माण का शिलान्यास किया। ज्ञात हो कि कारों नदी के तट पर हर वर्ष छठ पर्व के दौरान व्रतियों को कीचड़ और असुविधा का सामना करना पड़ता था। इसी समस्या को देखते हुए गुवा सेल प्रबंधन द्वारा घाट पर सीढ़ीनुमा चबूतरा और नदी में उतरने के लिए पक्की सीढ़ियों के निर्माण का निर्णय लिया गया है।
इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक कमल भास्कर ने कहा कि गुवा सेल अस्पताल के समीप बैंक ऑफ इंडिया एटीएम के पास एक सार्वजनिक कम्युनिटी सेंटर का निर्माण कार्य भी नवंबर माह तक प्रारंभ किया जाएगा। इससे स्थानीय लोगों को पारिवारिक या सामाजिक आयोजनों के लिए उपयुक्त स्थल की सुविधा मिल सकेगी। शिलान्यास कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ खान समूह के कार्यकारी निदेशक कमल भास्कर के साथ महाप्रबंधक एसपी दास, आरके सिन्हा, प्रवीण कुमार सिंह, डॉक्टर टीसी आनंद, यूनियन पदाधिकारी अंतर महाकुड़, हेमराज सोनार, तुफान घोष समेत अन्य अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment