Guwa (Sandeep Gupta) गुवा रेलवे साइडिंग में रविवार की आधी रात एक बार फिर मालगाड़ी का एक डब्बा पटरी से उतर गया। घटना के बाद रेलकर्मियों और अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। राहत कार्य के लिए देर रात ही तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू किया गया। बताया जाता है कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, हालांकि मालगाड़ी के डिब्बे को नुकसान पहुंचा है। गौरतलब है कि इसके एक दिन पूर्व शनिवार की रात को भी इसी रेलवे साइडिंग में सेल के बंकर के पास मालगाड़ी के चार डिब्बे बेपटरी हो गए थे। लगातार दो दिनों में हुई बेपटरी की घटनाओं से रेलवे और सेल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों और मजदूर संगठनों का कहना है कि गुवा साइडिंग की ट्रैक व्यवस्था काफी पुरानी हो चुकी है और उसकी नियमित देखरेख नहीं की जाती।
इसी बीच झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने इन घटनाओं को गंभीर बताते हुए सेल प्रबंधन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि “सेल के अधिकारी आपसी मिलीभगत से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। गुवा साइडिंग और बंकर क्षेत्र में जो रेल पटरी बिछाई गई है, वह अब भी ब्रिटिश काल की पुरानी लाइन है, जिसे आज तक बदला नहीं गया है। रामा पांडे ने कहा कि जब तक रेल लाइन और तकनीकी ढांचे में सुधार नहीं किया जाएगा, इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि गुवा साइडिंग में हो रही इन दुर्घटनाओं की निष्पक्ष सीबीआई जांच कराई जाए ताकि भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो मजदूर संगठन आंदोलन की राह अपनाएगा।



























No comments:
Post a Comment