Upgrade Jharkhand News. डाइट गम्हरिया परिसर में राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम( NPEP) के तहत रोल प्ले प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सरायकेला खरसावां जिले के विद्यार्थियों ने भाग लिया। उपस्थित प्रतिभागियों एवं नोडल शिक्षकों के निबंधन का कार्य संकाय सदस्य आर लक्ष्मण राव के द्वारा किया गया। रोल प्ले प्रतियोगिता हेतु निम्नांकित विषय निर्धारित किए गए थे - स्वस्थ बढ़ाना, भावनात्मक कल्याण एवं मानसिक स्वास्थ्य, पारस्परिक संबंध, मूल्य एवं जिम्मेदार नागरिकता, जेंडर समानता, पोषण स्वास्थ्य और स्वच्छता, पदार्थ के दुरुपयोग सेवन की रोकथाम एवं प्रबंधन, स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना, प्रजनन और एचआईवी की रोकथाम, हिंसा और चोटों के खिलाफ सुरक्षा, इंटरनेट एवं सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देना।
कार्यक्रम का प्रारंभ विधिवत रूप से दीपप्रज्ज्वलन से हुआ। इस कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में संस्थान के प्राचार्य श्री कैलाश मिश्रा,आकाशवाणी के उद्घोषक शाहिद अनवर और उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय बनसा की प्राचार्या पद्मावती कारवां उपस्थित थी। सभी सम्मानित निर्णायकों का स्वागत शॉल ओढ़ाकर पौध देते हुए किया गयाI विषय प्रवेश संकाय सदस्य श्री पंकज कुमार के द्वारा कराया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ मनीला कुमारी एवं सीमा कुमारी के द्वारा किया गया। अलग-अलग प्रखंड से आए विद्यार्थियों ने इंटरनेट एवं सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, पदार्थ के दुरुपयोग सेवन की रोकथाम एवं प्रबंधन, पोषण स्वास्थ्य और स्वच्छता विषय पर अपनी प्रस्तुति दी ।
निर्णायकों के द्वारा सभी की प्रस्तुतियों की सराहना की गई। प्राचार्य कैलाश मिश्रा ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिया। शाहिद अनवर ने बच्चों को बहुत से उदाहरणों द्वारा प्रेरणादायी तथ्यों से अवगत कराया। रोल प्ले प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजनगर के के जी बी भी (KGBV) राजनगर की निकिता महतो और समूह ने, द्वितीय स्थान ईचागढ़ के के जी बी भी (KGBV) की पूजा महतो और समूह ने और तृतीय स्थान खरसावां प्रखंड के के जी बी भी (KGBV) शीतल बांदिया और समूह ने प्राप्त किया।
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समूहों को ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया करते हुए प्रोत्साहित किया गयाl इस कार्यक्रम में दर्शक के रूप में विभिन्न विद्यालयों के 80 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के प्रभारी प्राचार्य पंकज कुमार,संकाय सदस्य आर लक्ष्मण राव, किशोर कुमार प्रसाद,डॉ मनीला कुमारी, श्रीमती अनुभव सिंह, श्रीमती सीमा कुमारी, प्रधान लिपिक श्री प्रभात कुमार मांझी, कंप्यूटर ऑपरेटर राज किशोर कुम्भकार, कर्मचारी राजकिशोर महतो, दशरथ महतो, मंतोष एवं फोटोग्राफर कुर्बान उपस्थित थे। इस अवसर पर सी -3 के जिला समन्वयक श्रवण कुमार की उपस्थिति प्रेरणादायी थी।
.jpeg)
.jpeg)




























No comments:
Post a Comment