Guwa (Sandeep Gupta) कोल्हान बंद का असर गुवा, बड़ाजामदा तथा किरीबुरू क्षेत्र में मिला-जुला देखने को मिला। तीनों जगहों पर अधिकतर दुकानें आम दिनों की तरह खुली रही, हालांकि लंबी दूरी की बस सेवाएं पूरी तरह से ठप रहीं। वहीं, मालवाहक गाड़ियाँ पूरी तरह बंद रहीं, जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान एसटी मोर्चा के जिला सदस्य शंभू हाजरा और सारंडा युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रफुल्ल महाकुड़ ने कहा कि प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे आदिवासियों पर लाठीचार्ज किया जाना अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज की आवाज़ को दबाने का यह प्रयास किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



























No comments:
Post a Comment