Guwa (Sandeep Gupta) किरीबुरु स्पोर्ट्स एंड कल्चरल कमेटी की ओर से रविवार देर शाम को किरीबुरु सामुदायिक केंद्र में सेवानिवृत्त खिलाड़ियों के सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नवीन सोनकुसरे, जीएम (इलेक्ट्रिकल) एवं स्पोर्ट्स जनरल सेक्रेटरी, JGOM उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में दिलीप राउत राय (हीरु भाई), इंद्रजीत कुमार मिश्रा, प्रकाश मोहंती और परशुराम पुरती शामिल हुए। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने किरीबुरु क्षेत्र के उन खिलाड़ियों की सराहना की जिन्होंने अपने समर्पण और अनुशासन से लौह नगरी की खेल संस्कृति को नई ऊंचाइयां दीं। मुख्य अतिथि नवीन सोनकुसरे ने अपने संबोधन में कहा कि सेवानिवृत्त खिलाड़ी संस्थान की गौरवगाथा का हिस्सा हैं।
उन्होंने कहा - "खेल न केवल शरीर को सशक्त बनाता है बल्कि समाज में एकजुटता और अनुशासन का भी संदेश देता है। स्पोर्ट्स एंड कल्चरल कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम उन खिलाड़ियों के सम्मान में आयोजित किया गया जिन्होंने दशकों तक किरीबुरु और मेघाहातुबुरु क्षेत्र में खेलों की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाया। विभिन्न खेल विधाओं से जुड़े पूर्व खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह के बाद स्थानीय कलाकारों और बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। संगीत, नृत्य प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के अंत में स्पोर्ट्स एंड कल्चरल कमेटी की ओर से सभी अतिथियों एवं उपस्थित खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया गया। समिति ने भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर खेल और संस्कृति को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। इस दौरान अनिल कुमार, बदन गिरी, हीरालाल सुंडी, मदन शर्मा, ईशान कठोते, छोटू सिंह, जगन्नाथ दास, पी के पंडा, नागेश झा, झूल्लू भाई आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment