Upgrade Jharkhand News. कौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलबिंदर सिंह ने पूर्व गृह मंत्री एवं वरीय कांग्रेसी नेता द्वारा ऑपरेशन ब्लू स्टार कांड के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की गलती बताए जाने को उनका अधूरा ज्ञान बताया है। अधिवक्ता के अनुसार लगता है कि पी चिदंबरम का मन कांग्रेस से भर गया है और वह दूसरी राह पकड़ने वाले हैं। इसलिए सोची समझी रणनीति के तहत उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ भी बयान दिया कि यूएसए के दबाव पर मुंबई आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर हमला करने के फैसले को टाल दिया था।
पी चिदंबरम कानून और इतिहास के अच्छे जानकार हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि देश में जनता पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर एवं उनकी पार्टी यहां तक की सुब्रमण्यम स्वामी ने ऑपरेशन ब्लू स्टार की निंदा की थी। पी चिदंबरम लगता है यह भी भूल गए कि उस समय भारतीय जनता पार्टी के नेता अटल बिहारी वाजपेई एवं लाल कृष्ण आडवाणी दिल्ली में रोजाना आक्रोश रैली निकाल और संसद में वक्तव्य देकर प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर लगातार दबाव बना रहे थे। पी चिदंबरम जी ऑपरेशन ब्लू स्टार कांड और प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी हत्याकांड तथा उसके उपरांत सिख नरसंहार कांग्रेसी की गलती रही है। हर कांग्रेसी की गलती, जिसने घटना की खुलकर निंदा नहीं की थी। वैसे भी कांग्रेस में यस मैडम/सर की परंपरा रही है और आज भी चल रही है। जब पार्टी से मन भर जाता है तो पी चिदंबरम जैसे नेता नेतृत्व के खिलाफ इसी तरह की बयानबाजी करते हैं।
No comments:
Post a Comment