- पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास अर्पित करेंगे भगवान भास्कर को अर्घ्य , प्रसिद्ध लोकगायिका डिम्पल भूमि एवं मानवी सिंह सोमवार संध्याकाल में देंगी मनमोहक प्रस्तुति
Jamshedpur (Nagendra) छठ महापर्व को लेकर लौहनगरी जमशेदपुर वासियों में गजब का उत्साह नजर आ रहा है। लोग अपने-अपने तरीके से छठ महापर्व में सहयोग कर पुण्य के भागी बन रहे हैं। सेवा के इसी क्रम में लोक आस्था एवं सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सूर्य मंदिर समिति के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्र के जरुरतमंद छठ व्रतधारियों के बीच निःशुल्क छठ पूजन सामग्री का वितरण किया गया। रविवार को सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू, समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह समेत कई वरीय सदस्यगण एवं पदाधिकारी मुख्यरूप से शामिल हुए एवं ग्यारह सौ व्रतधारियों व उनके परिजनों के बीच फल सामग्री व सम्पूर्ण पूजन सामग्री का वितरण किया।
सूर्य मंदिर समिति द्वारा व्रतधारियों के बीच पूजन सामग्री का कूपन पूर्व में ही आवंटित किया गया था। कूपन के अतिरिक्त मंदिर में आये सैकड़ो जरूरतमंद व्रतधारियों को श्रद्धापूर्वक पूजन सामग्री भेंट की गई। इस मौके पर विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि छठ महापर्व हमारी लोक आस्था, संयम और पवित्रता का प्रतीक है। जो हमें प्रकृति के प्रति कृतज्ञता और सामाजिक एकजुटता का संदेश देता है। सूर्य मंदिर समिति द्वारा किए जा रहे इस सेवा कार्य से जरूरतमंद व्रतधारियों को संबल के साथ समाज में सहयोग और सद्भाव की भावना को मजबूती मिलेगी। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों को इस पहल के लिए बधाई दी। सोमवार दोपहर 2 बजे व्रतधारियों के लिए खुलेंगे सूर्य मंदिर के सभी प्रवेश द्वार, संध्याकाल में मंदिर परिसर के शंख मैदान में होगा सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन।
लोक आस्था एवं सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा पर होने वाले छठ महोत्सव के आयोजन को लेकर सूर्य मंदिर समिति ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। रविवार को मंदिर परिसर में छठ महोत्सव की तैयारी एवं समीक्षा को लेकर सूर्य मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक सम्पन्न हुई। भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य संरक्षक सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह समेत समिति के वरीय सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान आयोजन की सफलता एवं भव्यता को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई। जानकारी देते हुए अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूर्य मंदिर समिति ने छठ महोत्सव में व्रतधारियों की सुविधा को सर्वोपरि रखते हुए व्यापक तैयारी की है। जिसमें मंदिर परिसर के दोनों छठ घाटों में स्वच्छ-निर्मल जल, पूरे सूर्य मंदिर परिसर में सुंदर पुष्प सज्जा के साथ मंदिर व आसपास के क्षेत्र में रंगबिरंगी लाइटों से आकर्षक विद्युत सज्जा एवं यातायात नियंत्रण की व्यवस्था की गई है।
दोपहर 2 बजे छठ घाट के सभी प्रवेश द्वार को खोल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर श्रद्धालु छठ घाट तालाब पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे। इसके साथ ही, सांस्कृतिक संध्या के तहत संध्या 6 बजे से सुप्रसिद्ध लोक गायिका डिम्पल भूमि, प्रसिद्ध गायिका मानवी सिंह एवं स्थानीय कलाकार सूर्य मंदिर के शंख मैदान में भक्ति संगीत की धारा श्रद्धालुओं के बीच बहाएंगे। अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने संगीतप्रेमी शहरवासियों से संध्या 6 बजे से सूर्य मंदिर परिसर के शंख मैदान में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक संध्या में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने और छठ गीतों के साथ लोकगीत व भजन संगीत के आनंद लेने की अपील की है।
पूजन सामग्री वितरण के दौरान सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह राजा, पवन अग्रवाल, शैलेश गुप्ता, बंटी अग्रवाल, प्रेम झा, प्रमोद मिश्रा, कंचन दत्ता, बोलटू सरकार, चंद्रशेखर मिश्रा, गुंजन यादव, दिनेश कुमार, कमलेश सिंह, जीवन साहू, युवराज सिंह, अशोक सामंत, ओम पोद्दार, रंजीत सिंह, रमेश पांडेय, मधुमाला, सुधा यादव, शीलू साहू, लकी कौर, धनराज गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे।






























No comments:
Post a Comment