Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur कुड़मी नेता शैलेन्द्र महतो ने कहा 23 नवंबर को जमशेदपुर में कुड़मी अधिकार रैली और 11 जनवरी को रांची मोरहाबादी मैदान में विशाल महारैली का होगा आयोजन Kurmi leader Shailendra Mahato said that a Kurmi rights rally will be organised in Jamshedpur on November 23 and a huge rally will be organised in Ranchi Morabadi ground on January 11.

 


Jamshedpur (Nagendra) अपने हक और अधिकार की लड़ाई को लेकर कुड़मी समाज ने एक बार फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। इसी क्रम में गुरुवार को स्थानीय निर्मल गेस्ट हाउस में कोल्हान स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें ‘वृहद झारखंड कुड़मी समन्वय समिति’ का गठन किया गया। बैठक के बाद समिति के संयोजक हरमोहन महतो, शीतल ओहदार और कुड़मी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने आंदोलन की रूपरेखा की घोषणा की। उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न प्रमंडलों में क्रमवार ‘कुड़मी अधिकार रैली’ का आयोजन किया जाएगा।


रैली का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा : —2 नवंबर : हजारीबाग, 16 नवंबर : बोकारो (चंदनकियारी), 23 नवंबर : जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम), 2 दिसंबर : धनबाद, 14 दिसंबर : बोकारो (नावाडीह), 11 जनवरी 2026 : रांची (मोरहाबादी मैदान में महारैली) आयोजित किया जाएगा। , जिसमें तीन राज्यों से कुड़मी समाज के लोग बड़े पैमाने पर  शामिल होंगे।



वहीं जमशेदपुर में आयोजित रैली में कोल्हान क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल होंगे। नेताओं ने कहा कि यदि इन रैलियों के बाद भी केंद्र सरकार ने समाज की मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो आर्थिक नाकेबंदी पर भी विचार किया जाएगा। शीतल ओहदार ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति (एसटी) में सूचीबद्ध करना, कुड़माली भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करना और समाज के शहीदों के सम्मान की रक्षा करना शामिल है। हरमोहन महतो ने कहा कि यह आंदोलन किसी समाज के खिलाफ नहीं, बल्कि अपनी अस्मिता और अधिकार की रक्षा के लिए है। उन्होंने स्पष्ट किया कि समाज का रेल रोको आंदोलन सफल रहा है, जबकि इसके विरोध में हो रहे प्रदर्शन प्रायोजित हैं। कुड़मी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने कहा कि “कुड़मी समाज किसी भी भीड़ से डरने वाला नहीं है, बल्कि लड़ने वाला समाज है। आने वाले दिनों में किसी भी साजिश का जवाब ईंट का नहीं, बल्कि चट्टान से दिया जाएगा।”



सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अरविंद महतो ने कहा कि पश्चिम बंगाल में समाज के आंदोलन पर लगी हाईकोर्ट की रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की जाएगी। कोर्ट में यह तर्क दिया जाएगा कि अगर कुड़मी समाज के मौलिक अधिकारों पर रोक लग सकती है, तो अन्य समाजों के आंदोलनों पर भी रोक लगनी चाहिए। बैठक में हरिशंकर महतो, सपन महतो, नारायण महतो, प्रणव महतो, संतोष महतो, विशाल चंद्र महतो, सुमित महतो, पिंकी महतो, मोहिता महतो, अनिता महतो, रंजीता महतो, प्रबीर महतो और नेपाल महतो सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।


पिंकी बनीं कुड़मी सेना महिला प्रदेश अध्यक्ष-बैठक में कुड़मी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने बोड़ाम निवासी पिंकी महतो को संगठन की महिला प्रदेश अध्यक्ष और गम्हरिया निवासी प्रेम महतो को कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष नियुक्त किया है । इस अवसर पर दोनों पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template