Jamshedpur (Nagendra) BSNL के 25 वे रजत जयंती के उपलक्ष्य में BSNL जमशेदपुर द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन जमशेदपुर ब्लड बैंक धातकीडीह में किया गया जिसमें BSNL अधिकारी और कर्मचारी ने चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया।
यह शिविर BSNL जमशेदपुर के प्रधान महाप्रबंधक विजोय के नेतृत्व में कराया गया। इस शिविर को आयोजित करने में अभय कुमार वरीय मंडल (सिविल) पदाधिकारी का सबसे बड़ा योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment