Jamshedpur (Nagendra) सोनारी भूतनाथ मंदिर परिसर में श्री श्री राणी सती दादी जी का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया हैं। मंदिर में माँ श्री राणी सती दादी जी के साथ बीजेडीलखदातार री श्री श्याम प्रभु एवं सालासर श्री बालाजी महाराज विराजमान होंगे। इस बात की जानकारी एक प्रेसवार्ता के दौरान दी गई। प्रेसवार्ता में बताया गया कि मंदिर का निर्माण नारायणी सेवा ट्रस्ट जमशेदपुर द्धारा कराया गया हैं , जिसका 06 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह 1 से 6 नवम्बर तक आयोजित होगा, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से अंतिम चरण पर चल रही हैं। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बनारस से 8 विद्धान पंडित दीपक पुरोहित के नेतृत्व में आ रहे हैं। इस संबंध में बुधवार की शाम को मंदिर परिसर में नारायणी सेवा ट्रस्ट के अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत करते हुए आगे बताया कि महोत्सव के लिए ट्रस्ट की छह सदस्यीय टीम राजस्थान से विग्रह, ज्योत तथा पावन ईट लेकर बुधवार की सुबह ही जमशेदपुर वापस लौटी है।
उन्होंने बताया कि रोजाना होने वाले कार्यक्रम के तहत प्रमुख रूप से कलश यात्रा, दादी जी का मंगलपाठ, चुनड़ी उत्सव, भव्य शोभा यात्रा, नगर भ्रमण, हनुमान चालीसा, देव दिवाली उत्सव, श्याम बाबा एवं सालासर बालाजी के भजनों का कार्यक्रम शामिल है । मगल पाठ एवं भजनों की अमृत वर्षा करने के लिए आमंत्रित कलाकार सूरत से सुरभि बिरूजका, आगरा से संगीता अग्रवाल, कोलकाता से विवेक शर्मा तथा गुप्त काशी-सोनभद्र से संजीव शर्मा आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी भक्तगण सवामणी का भोग भी लगा सकते हैं। सवामणी, निशान और मंगल पाठ कूपन के लिए ट्रस्ट के सदस्यों से भक्तगण संपर्क कर सकते हैं। संवाददाता सम्मेलन में प्रमुख रूप से राजकुमार संघी, राजकुमार चंदुका, कैलाश सरायवाल, ललित सरायवाला, विजय मित्तल, राजेश गर्ग, बिमल गुप्ता आदि उपस्थित थे।
उन्होंने सभी भक्तों से इस छह दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है । छह दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में प्रथम दिन 1 नवम्बर शनिवार को भीप कलश यात्रा प्रातः 6.30 बजे कपाली घाट से निकलेगी। श्री राणी सती दादी जी का मंगल पाठ दोपहर 3 बजे से होगा। दूसरे दिन 2 नवम्बर रविवार को पूजन प्रातः 8 बजे तथा संध्या 6 बजे से भजनो का कार्यक्रम शहर के श्याम भक्तों द्वारा तीसरेे दिन 3 नवम्बर सोमवार को पूजन प्रातः 8 बजे तथा संध्या 5 बजे से दादी जी का चुनरी महोत्सव।
चौथे दिन 4 नवम्बर मंगलवार को पूजन प्रातः 8 बजे तथा दोपहर 3 बजे भव्य शोभा यात्रा एवं नगर भ्रमण राममंदिर, बिष्टुपुर से नारायणी धाम मंदिर सोनारी तक।पांचवें दिन झूठे दिन 5 नवम्बर बुधवार को प्रातः 8 बजे प्राण प्रतिष्ठा, छप्पन भोग, भव्य श्रृंगार प्रथम दर्शन एवं हवन और संध्या 6 बजे हनुमान चालीसा, सालासर बालाजी जी का भजन देव दीवाली उत्सव। छठवें दिन 6 नवम्बर गुरूवार को सुबह मंदिर में नित्य पूजन के बाद संध्या 6 बजे से श्याम बाबा के भजनों की अमृत वर्षा होगी।




























No comments:
Post a Comment