Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur त्यौहार हमें जोड़ते हैं तोड़ते नहीं : कुलबिंदर Festivals unite us, not divide us: Kulbinder

 


  • नड्डा जी देखें, दूसरों की खामी निकाल क्या श्रेष्ठ बन जाएंगे

Upgrade Jharkhand News. क़ौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलबिंदर सिंह ने महानगर भाजपा अध्यक्ष सुधांशु ओझा के सोशल मीडिया पर दिए बयान की निंदा करते हुए कहा कि केवल छठ पर्व ही क्यों हर पर्व त्यौहार हमें जोड़ते हैं और तोड़ते नहीं हैं। सुधांशु ओझा इतिहास का अध्ययन करें और बताएं इस समाज में वर्ण व्यवस्था किसने दिया है? किसने समाज को तोड़ने का काम किया? यदि हम मुगलों और अंग्रेजों को कहते हैं कि उन्होंने तोड़ने और बांटने का काम किया तो खुद सुधांशु ओझा भी तो उसी लाइन पर चल रहे हैं?



भारत का हर नागरिक श्रेष्ठ है चाहे वह राष्ट्रपति है या भंगी की संतान है। बस उन्हें साबित करने के लिए अवसर मिलना चाहिए। जिस तरह से सुधांशु ओझा ने पंजाबी, गुजराती, केरल और बंगाली को छठ पर्व के बहाने निशाने पर लिया है, वह माफी योग्य नहीं है। लगता है सुधांशु जी को गीता एवं भगवान श्री कृष्णा पर भरोसा नहीं है जिन्होंने कर्म ही पूजा कहा है। जब वह कहते हैं कि पंजाबी विदेश में जाकर टॉयलेट साफ कर रहे हैं तो उनके अंदर में क्या है इसका खुलासा हो जाता है।  देश में प्रायः दलित टॉयलेट सफाई का काम करते हैं और दलित के प्रति उनका संकीर्ण रूढ़िवादी नजरिया दिख गया।



सुधांशु ओझा को यह याद रखना चाहिए कि एक गुजराती मोहनदास करमचंद गांधी ने देश को आजाद करवाया तो दूसरे गुजराती वल्लभभाई पटेल ने देश को अखंड रूप से मजबूत बनाया। फिर देश को आर्थिक रूप से सशक्त करने का काम गुजराती अंबानी अडानी टाटा और अन्य कर रहे हैं। कुलबिंदर सिंह ने कहा कि हम सभी सिख बिहार के प्रति नतमस्तक है क्योंकि हमारे दसवें गुरु गोबिंद सिंह ने इस पवित्र भूमि में अवतार धारण किया। सम्राट अशोक हो या डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद हो या लोकनायक जयप्रकाश, युवाओं के ऊर्जा और प्रेरणा स्रोत है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस क्या प्रेरणा देश को दे गए हैं? सुधांशु ओझा जान ले केरल से ही देश की एकता की आवाज और शुरुआत आदि शंकराचार्य ने शुरू की थी।अब जमशेदपुर में रहने वाले पंजाबी गुजराती, केरल और बंगाली समुदाय को सोचने की जरूरत है कि वह भाजपा के इस अध्यक्ष को अपने किसी सामाजिक एवं धार्मिक अनुष्ठान में अतिथि के रूप में स्वीकार करेंगे? 



वही कुलविंदर सिंह ने सुधांशु ओझा के बयान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा झारखंड के भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता विपक्ष एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक्स ट्विटर के माध्यम से भेजा है   । जेपी नड्डा और बाबूलाल मरांडी से सवाल किया है कि क्या इसे बीजेपी का अधिकृत बयान समझा जाना चाहिए? यदि नहीं तो उनके खिलाफ कौन सी कार्रवाई कर रहे हैं।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template