Jamshedpur (Nagendra) छठ महापर्व को लेकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को पत्र लिखकर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु व्यापक तैयारी और समन्वित व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा जिले के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा पर्व है, ऐसे में घाटों पर सुरक्षा, स्वच्छता और मूलभूत सुविधाओं का समुचित प्रबंधन जरूरी है।
बन्ना गुप्ता ने पत्र में सात बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने की मांग की है — घाटों की सफाई व मरम्मत, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा बलों की तैनाती, पेयजल, शौचालय व चेंजिंग रूम की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, ट्रैफिक एवं पार्किंग प्रबंधन, और सभी विभागों की संयुक्त समन्वय बैठक। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व सामाजिक एकता और आस्था का प्रतीक है, इसलिए जिला प्रशासन को समयबद्ध कार्रवाई करते हुए यह सुनिश्चित करना चाहिए कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
No comments:
Post a Comment