Jamshedpur (Nagendra) आनंद मार्ग जागृति के लिए जमीन दान देने वाले रामप्रताप सिंह के सुपुत्र दिवाकर देव ने टाटानगर भूक्ति के भूक्ति प्रधान सुधीर आनंद को सुपुर्द किया व्हील चेयर । व्हील चेयर आनंद मार्ग जागृति में विजन सेंटर में आने वाले बुजुर्गों एवं अस्वस्थ लोगों को चलने में काफी कठिनाई होती है एवं आनंद मार्ग जागृति होने वाले कार्यक्रम में बुजुर्ग लोगों को चलने फिरने में काफी कठिनाई होती है ।इसको देखते हुए उन्होंने बुजुर्गों एवं अस्वस्थ लोगों के लिए व्हील चेयर दान किया।
No comments:
Post a Comment