Jamshedpur (Nagendra) घाटशिला विधानसभा के स्वर्गीय मंत्री रामदास दा के परिवार के प्रत्याशी को जीताने के लिए, भूरलूगुट्टू, चेतान, कुइलीसुता, जुटीनडीह, सालगाडीह ,रेहड़ाकोचा,कगदा ,कालाझरि , आहारकोचा ,सूर्याबेड़ा एवं चेंगजोड़ा आदि गांव में जनसंपर्क अभियान किया गया।
जनसंपर्क अभियान में पूर्व जिला उपाध्यक्ष सगेन पूर्ति, झामुमो नेता राजेश सामंत, झारखंड आंदोलनकारी नेता जेना जामुदा, झारखंड आंदोलनकारी नेता भूपति सरदार, मुखिया शिवलाल लोहरा, झारखंड आंदोलनकारी नेता छोटे सरदार, रूपम सिंह आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment