Jamshedpur (Nagendra) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 45-घाटशिला (अ.ज.जा.) विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन 2025 हेतु जारी कार्यक्रम अनुसार मतदान तिथि 11 नवम्बर 2025 तथा मतगणना तिथि 14 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है । निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संचालन हेतु मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण, सामग्री वितरण, बज्रगृह निर्माण एवं मतगणना से संबंधित कार्यों के लिए आवश्यक भवनों का अधिग्रहण किया गया है । जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा जारी आदेशानुसार निम्नलिखित भवनों का उपयोग निर्वाचन कार्यों के लिए किया जाएगा ।
भवन का नाम एवं पता / अवधि / प्रयोजन : 1. को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर (सम्पूर्ण कॉलेज परिसर)- 9.10.2025 से 16.11.2025 तक बज्रगृह–सह–मतगणना केंद्र निर्माण हेतु तथा सामग्री वितरण एवं प्राप्ति हेतु।
2. वीमेन यूनिवर्सिटी, सिदगोडा, जमशेदपुर- 10.10.2025 से 14.11.2025 तक प्रशिक्षण संबंधित कार्य हेतु।
No comments:
Post a Comment