Jamshedpur (Nagendra) कोल्हान पत्रकार एकता मंच ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए छठ महापर्व के मौके पर सेवा शिविर का आयोजन किया। शिविर का आयोजन घाघीडीह सेंट्रल जेल के समीप स्थित छठ घाट तालाब के पास किया गया। इस दौरान छठ व्रती एवं सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच चाय बिस्किट के साथ-साथ खीर का वितरण किया गया। इससे पहले सोमवार की देर शाम से ही संगठन के पदाधिकारी सेवा शिविर को सफल बनाने में तत्पर रहे।
रातभर जागकर सारी तैयारियां की गई। मंगलवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पण के साथ चाय बिस्किट के साथ-साथ खीर का वितरण प्रारंभ कर दिया गया। आयोजन को सफल बनाने में महासचिव सुनील पांडेय, सलाहकार विजय कुमार, संरक्षक गोविंदा पति, छठ घाट समिति के आनंद कुमार सिंह एवं स्थानीय निवासियों का सराहनीय योगदान रहा।



























No comments:
Post a Comment