Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur कुड़मी समाज का बड़ा ऐलान मांग पूरी नहीं होने पर घाटशिला उपचुनाव में करेगा वोट बहिष्कारKudmi community makes a big announcement: Will boycott Ghatsila by-election if demands are not met

 


Jamshedpur (Nagendra) कुड़मी समाज ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से समाज के मांगों को 15 दिनों के अंदर पूरा करने को कहा है, नहीं तो  घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में विधानसभा स्तरीय वोट बहिष्कार करने की बात कही है।  12 अक्टूबर को गालुडीह में कुङमी समाज का घाटशिला विधानसभा स्तरीय बैठक सम्पन्न हुआ , जिसमें एक स्वर में समाज के सभी सदस्यों ने इस बात पर सहमती जताया कि समाज पिछले 75 सालों से भारतीय संविधान का अनुसरण करते हुए वोट करते आ रहा है , लेकिन दूसरी ओर समाज का संवैधानिक हक अधिकारों का हनन हो रहा है और अब तक कोई भी सरकार कुङमी समाज के मांगों को लेकर सकारात्मक पहल नहीं उठाया।



 20 सितंबर 2022, 2023 और 2025 में लगातार समाज रेल टेका आंदोलन कर रहा है , लेकिन आज तक ना तो केंद्र सरकार और ना राज्य सरकार ने कोई सकारात्मक पहल नहीं उठाया। कई बार राज्य और केन्द्र सरकारों ने समाज के साथ राजनीतिक धोखा जरूर दिया और समाज को गुमराह करने के मकसद से मांग पत्र को टेबल टु टेबल घूमते रहते हैं। इसलिए समाज ने पूरे घाटशिला उपचुनाव में विधानसभा सभी महतो बहुल लगभग 105 पुलिंग बूथों में लगभग 30 से 40 हज़ार कुङमी वोटर वोट का बहिष्कार करेंगे। समाज का अगली निर्णायक बैठक गालुडीह इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प के पास किया जाएगा। समाज के सभी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं,  नेताओं ,कुङमी समाज के सभी सदस्यों , सभी गाँवों के ग्राम प्रधानों और सक्रिय युवाओं को उपस्थित होने का आह्वान समाज की और से किया गया है।



आंदोलनकारी अमित महतो ने केंद्र और राज्य सरकारों को सीधा संदेश दिया है कि कुङमी को ST लिस्ट में शामिल करने,  कुङमालि भाषा को 8 वी अनुसूची में शामिल करने और सरना घर्म कोड के डिमांड को पुरा करने का काग़ज़ी काम 10 दिनों के अंदर शुरू करें और समाज के साथ वार्ता करे अन्यथा समाज विधानसभा स्तरीय वोट बहिष्कार के लिए विवश होगा l मानिक जी ने आगे बताया कि समाज के सभी अभिभावकों और नेतृत्वकर्ताओं से वार्ता किया जा रहा हैं, ताकि वोट बहिष्कार ऐतिहासिक किया जा सके। खोकन महतो ने बताया कि आगे आने वाले किसी भी तरह का चुनाव में समाज अपना वोट नहीं करेगा।



मौके पर कुङमी समाज के आंदोलनकारी अमित महतो,  समाजसेवी मानिक महतो,  आदित्य कुमार,  मनोज महतो, दीपक महतो,  खोखन महतो,  ख़ुदीराम महतो,  दीपक महतो, विश्वनाथ महतो,  दीनबंधु महतो, रखोहोरी महतो आदि शामिल थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template