Jamshedpur (Nagendra) मानगो नगर निगम अंतर्गत संचालित सिद्धेश्वरी महिला समिति,सखी सहेली महिला समिति ,मल स्वयं सहायता समूह,सरना महिला आदि के द्वारा मिट्टी के बर्तन ,दीया आदि बनाकर स्वरोजगार कर रही हैं। इन स्वयं सहायता समूह को कार्यालय स्तर से दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत क्रेडिट लिंकेज और रिवाल्विंग फंड का लाभ दिया गया है। मानगो नगर निगम में कार्यरत सीओ एवं सीआरपी के देखरेख में इन स्वयं सहायता समूह को मार्केट से लिंक करने का प्रयास किया जा रहा है एवं स्वरोजगार हेतु आगे बढ़ने का प्रयास किया जा रहा है। उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि मानगो नगर निगम अंतर्गत संचालित एवं गठित अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूहों को स्वरोजगार से।जुड़कर व्यवसाय करना है।
लघु व्यवसाय छोटे उद्योग कर स्वरोजगार जुड़ना अति आवश्यक है ताकि आर्थिक रूप से मजबूत हो । समूह के महिलाओं को स्वरोजगार कर अपने एवं अपने परिवार का पालन पोषण करने में सहयोग मिल सकता है। रांची के नगर विकास एवं आवास विभाग के कार्यक्रम में मानगो नगर निगम के द्वारा बनाए गए मिट्टी के आकर्षक दिया एवं सजावट के सामग्री , मूर्ति आदि की प्रदर्शनी लगाई गई थी। उक्त प्रदर्शनी में निदेशक महोदया के द्वारा स्टॉल का विजित किया गया था , जिसे काफी सराहा गया।
No comments:
Post a Comment