Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai अखण्ड भारत गौरव अवार्ड समारोह संपन्न......!Akhand Bharat Gaurav Award ceremony concluded......!

 


Mumbai (Kali Das) मुंबई ग्लोबल द्वारा पिछले दिनों आयोजित 'अखंड भारत गौरव अवार्ड' समारोह (26वाँ सीजन) में अपनी पुरानी परंपराओं कायम रखते हुए मुंबई ग्लोबल के संस्थापक एवं चेयरमैन राजकुमार तिवारी ने कला, संस्कृति और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड(मुंबई) के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी, सिंगर दीपा नारायण और बॉलीवुड आइकॉन जे. ब्रैंडन हिल की उपस्थिति में अवार्ड दे कर सम्मानित किया। इस आयोजन को सफल बनाने में उनका साथ दिया मयूरी नेटवर्क कंपनी के सीईओ पुनीत आर खरे और मनीषा पुनीत खरे ने, जिनका मीडिया, पब्लिक रिलेशन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्षेत्र में एक चर्चित नाम है। 


समारोह के दौरान इंडियन आइकॉन मेगा मॉडल वैशाली भाऊरजार, वित्त और प्रबंधन गुरु अनिल सिंह, लाइव परफॉर्मर और सिंगर चंद्रप्रकाश निर्वान, सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदानकर्ता इमरान अली, फैशन डिजाइनर फरहाना बेगम, समाजसेवी सौरभ अग्रवाल और सिराजुद्दीन एच. मुलानी (प्रतिष्ठित सिविल इंजीनियर) को भी सम्मानित किया गया साथ ही साथ कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों को गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।


जिनमें बीजेपी के एमएलए संजय उपाध्याय, डिस्ट्रिक प्रेसिडेंट नार्थ मुम्बई एडवोकेट इंद्रपाल सिंह, मुम्बई जनरल सेक्रेटरी एनसीपी मुम्बई सुदर्शन राणा, निर्माता, कोरियोग्राफर अभिनेता विन्स ड्यूस, तंत्र और ज्योतिषाचार्य भावानी महाराज, रनवे मॉडल्स रहीं महिला व्यवसायी और मॉडल सुनीता बावा (शो ओपनर), अभिनेत्री मॉडल मूनमून चक्रवर्ती (शो स्टॉपर), मॉडल एमी रंधावा, अभिनेत्री मॉडल पूजा राव और सिंगर मॉडल नीलम नारायण, महिला व्यवसायी प्रीति कडाकिया, अभिनेता राजीव सिंह, व्यवसायी शामशी जहीर मुल्ला, कॉमेडियन आर्टिस्ट रफीक शेख़, पीआरओ और हंगामा मीडिया ग्रुप के सीईओ संजय भूषण पटियाला, मुम्बई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन इलेक्शन कंपनी मेंबर राजू गुगे, मुम्बई प्रेसिडेंट वीमेन डिपार्टमेंट एनसीपी मुम्बई आरती साल्वी, कोरियोग्राफर रिंटू मंडल, डांसर प्रियांशू दुबे, डांसर साक्षी सिंह, डांस डायरेक्टर अली बख्श, अभिनेत्री रिदिमा तिवारी, आईएफईटी इंडो फ्रांस पेरिस के चैयरमेन रिजवान खान, बिल्डर और सोशल वर्कर इम्तियाज शेख़, समाजसेवी नंदकुमार चंद्रकांत महात्रे, सत्कर्मीक मिशन फाउंडेशन के फाउंडर बाबा इन्दर प्रीत सिंह, अभिनेत्री मृणाल देशराज, अभिनेत्री डांसर कबीना महाजन, अभिनेता बृजगोपाल, बेस्ट फैशन फोटोग्राफर राजू असरानी, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट जरीन शेख़, अभिनेत्री सपना सिंह, अभिनेत्री काजल कुशवाहा, अभिनेता जिम्मी खान, स्निपक्स कंसल्टेंसी सीईओ अमित कुमार, योगा फिटनेस गुरु गिरीश कदम, निर्माता आशीष माहेश्वरी, समाजसेवी रमेश कुमार गुप्ता, एमडी फीजिशियन डॉक्टर विशाल शर्मा, यूनिवर्सल कम्युनिकेशन वेल्थ एंड वेल बीइंग कोच डॉक्टर पदमाकर के नानदेकेर, मन्नत इंडिया मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ रविन्द्र पुंडीर, ग्लोबल एक्टिव एक्ससिलेंस इन शेयर ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेंट शामली सुनील घांदीगोनकर, यूटूबर विशाल बसोतिया, समाजसेवी वलीबा विट्ठल पोपेरे, इन्फूलेंसर रसिका उम्ब्राजकर, सोशल कल्चर इवेंट प्लानर वैशाली उम्ब्राजकर, ग्लोबल ट्रांस क्वीन मॉडल एलिजा बेनिज़ीर, मिस ग्लोबल इंडिया अभिनेत्री मॉडल प्रिया कपूर, सिंगर मॉडल अभिनेत्री सोशल वर्कर सुपर्णा कुमार के नाम उल्लेखनीय हैं। 


विदित होकि 'मुम्बई ग्लोबल ग्रुप' ने अपनी उल्लेखनीय सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों से न सिर्फ पूरे देश में बल्कि पड़ोसी देशों में भी कम समय में अपनी पहचान कायम की है। जमशेदपुर (झारखंड) की धरती से जुड़े जुझारू व कर्मठ समाजसेवी  राजकुमार तिवारी के द्वारा पिछले 26 वर्षो से मुंबई में 'अखंड भारत गौरव अवार्ड' समारोह का आयोजन किया जाता रहा है आयोजक  राजकुमार  तिवारी का कहना है कि इस तरह के अवार्ड शो करने का उनका खास उद्देश्य यह है कि जो व्यक्ति अपने अपने क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रहे हैं उनको यह अवार्ड प्रदान कर प्रोत्साहित करना और उनके लिए बेहतर प्लेटफॉर्म मुहैया कराने में सहायता करना है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template