Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai वीकेंड क्लब’ ने किया साइबर अपराध पर वार, अब हंगामा ओटीटी पर धमाल 'Weekend Club' takes on cybercrime, now making waves on Hungama OTT

 


  • वीकेंड क्लब’ ने छेड़ी डिजिटल सुरक्षा की जंग
Mumbai (Anil Bedag) टीवी थ्रिलर्स की दुनिया में अपनी पहचान बना चुके निर्देशक हीरेन अधिकारी अब निर्माता किरण लांजेवार के साथ साइबर अपराध पर आधारित रोमांचक वेब सीरीज़ ‘वीकेंड क्लब’ लेकर लौटे हैं। यह सीरीज़ अब हंगामा ओटीटी पर स्ट्रीमिंग हो रही है। इस जेन जेड साइबर क्राइम थ्रिलर का ट्रेलर और टीज़र महाराष्ट्र साइबर विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री यशस्वी यादव ने 5 अक्टूबर 2025 को साइबर अपराध जागरूकता माह की पूर्व संध्या पर मुंबई में लॉन्च किया।

लॉन्च के दौरान श्री यादव ने बताया,

> “भारत को 2024 में साइबर अपराधों से लगभग ₹22,845.73 करोड़ का नुकसान हुआ, जबकि 2023 में यह आंकड़ा ₹7,465 करोड़ था — यानी 206% की बढ़ोतरी। 2024 में 36 लाख से अधिक साइबर अपराध दर्ज किए गए। आर्थिक घोटाले, डिजिटल अरेस्ट, सेक्सटॉर्शन और एआई-आधारित हमलों में तेजी आई है। मुझे विश्वास है कि ‘वीकेंड क्लब’ जैसी सीरीज़ लोगों में जागरूकता बढ़ाने का काम करेगी।”



निर्माता किरण लांजेवार ने कहा, “साइबर अपराध आज जेनरेशन Z और पूरे समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुके हैं। इसलिए हमने मनोरंजन के साथ-साथ जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह सीरीज़ बनाई है। इसमें कुल छह एपिसोड हैं, प्रत्येक लगभग 30 मिनट का। शूटिंग मुंबई, सूरत और लोनावला में की गई है, और क्वालिटी पर विशेष ध्यान दिया गया है।”निर्देशक हीरेन अधिकारी ने अपनी वापसी पर कहा, ‘वीकेंड क्लब’ सिर्फ एक थ्रिलर नहीं, बल्कि साइबर अपराधों के खिलाफ एक संदेश भी है। अगर यह संदेश आम लोगों तक पहुँचा, तो यही हमारी सबसे बड़ी सफलता होगी।”



इस सीरीज़ में संजय परमार (एक विलेन रिटर्न्स, बालिका वधु), निया त्रिपाठी, अमिका शैल (मिर्ज़ापुर 2, लक्ष्मी बम), जयंत गाडेकर (बुड्ढा मर गया, कमीने, राउडी राठौर), जिग्ना त्रिवेदी, सीमा कुलकर्णी और फ़रज़ान करंजिया जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है।‘वीकेंड क्लब’ का निर्माण विब्रो मोशन पिक्चर्स ने किया है, जिसके संस्थापक किरण लांजेवार हैं। यह प्रोडक्शन हाउस फिल्में, वेब सीरीज़, म्यूज़िक और टीवी प्रोग्रामिंग के क्षेत्र में सक्रिय है। इसके सलाहकार बोर्ड में भारत, अमेरिका, यूएई और ऑस्ट्रेलिया के विशेषज्ञ शामिल हैं।
हंगामा प्ले, जो भारत की प्रमुख डिजिटल एंटरटेनमेंट सेवाओं में से एक है, इस वेब सीरीज़ को स्ट्रीम कर रहा है। प्लेटफ़ॉर्म पर हिंदी सहित कई भाषाओं में फ़िल्में, वेब सीरीज़, शॉर्ट फ़िल्में और ऑडियो स्टोरीज़ की विस्तृत लाइब्रेरी उपलब्ध है।


No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template