Guwa (Sandeep Gupta) केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने अपनी परिचालन क्षमता को मजबूत करते हुए 11,729 नए कांस्टेबल/जीडी को बल में शामिल किया है। 15 नवंबर 2025 को देशभर के छह क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्रों—बरवाहा, देवली, बेहरोर, थक्कोलम, भिलाई और मुंडली—में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद इन सभी कर्मियों को विभिन्न परिचालन सेक्टरों में तैनात किया गया। यह पिछले कई वर्षों में सबसे बड़े विस्तारों में से एक है, जिससे बल की समग्र क्षमता में लगभग 8% की वृद्धि हुई है। गृह मंत्रालय द्वारा हाल ही में CISF की स्वीकृत संख्या बढ़ाकर 2.2 लाख किए जाने के बाद यह पहला बड़ा बैच है, जो बल को बढ़ती राष्ट्रीय सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम बनाएगा।
CISF वर्तमान में देश के 360 से अधिक महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों—जैसे हवाईअड्डे, बंदरगाह, परमाणु संयंत्र, मेट्रो नेटवर्क, इस्पात संयंत्र एवं संवेदनशील क्षेत्रों—को सुरक्षा प्रदान करता है। नए कर्मियों की नियुक्ति से जेवर और नवी मुंबई हवाईअड्डे, भाखड़ा बांध सहित कई नए प्रतिष्ठानों की सुरक्षा जरूरतें पूरी होंगी। इस भर्ती में 1,896 महिला कर्मियों का शामिल होना विशेष उपलब्धि है, जिससे महिला बल की संख्या में 18% की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इन्हें मुख्यतः एयरपोर्ट और डीएमआरसी जैसी इकाइयों में तैनात किया जा रहा है, जहाँ महिला सुरक्षा कर्मियों की विशेष भूमिका होती है।
पोस्टिंग का निर्धारण खतरे के स्तर, जन-आवागमन, पुरुष–महिला अनुपात और तकनीकी क्षमता को ध्यान में रखकर किया गया है। ग्रेजुएट और तकनीकी योग्यता वाले कर्मियों को उन्नत तकनीक वाले एयरपोर्ट सुरक्षा कार्यों में प्राथमिकता दी गई है। नई तैनाती के साथ CISF देश के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ा चुका है।



.jpg)
No comments:
Post a Comment