Guwa (Sandeep Gupta) डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के कुल 50 बीपीएल विद्यार्थियों को सीएसआर निःशुल्क शिक्षा योजना के तहत स्कूल यूनिफॉर्म, स्वेटर, ब्लेज़र, जूते आदि उपलब्ध कराए गए। यह वितरण कार्यक्रम गुवा क्लब में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता सीजीएम माइंस सीबी कुमार ने की। पिछले वर्ष विद्यालय में 32 बीपीएल छात्र शामिल थे, जबकि इस वर्ष रोवाम, ठाकुरा और गुवासाई—इन तीनों सीएसआर गांवों से 18 नए बीपीएल विद्यार्थी जुड़े हैं।
नए छात्रों के शामिल होने से योजना का दायरा और व्यापक हुआ है। कार्यक्रम में महाप्रबंधक खान एसपी दास, महाप्रबंधक आरके बग्गा, और परियोजना एवं महाप्रबंधक एस. बनर्जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस वितरण समारोह का सफल संचालन सीएसआर–जीओएम के डीजीएम अनिल कुमार द्वारा किया गया। सीएसआर प्रबंधन ने बताया कि यह पहल आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शिक्षा में समान अवसर प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।


No comments:
Post a Comment