Guwa (Sandeep Gupta) दोदारी गांव के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा उस समय हो गया जब रोवाम गाँव के निवासी राजन रामो और मनोज कुमार अपनी दोपहिया बाइक से मनोहरपुर जाने की तैयारी में थे। रास्ते में अचानक सड़क पर एक बकरी आ गई, जिसे बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर स्किड हो गई और दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। इस दुर्घटना में बाइक चला रहे राजन रामो के चेहरे पर गंभीर चोट आई, जबकि मनोज कुमार के दाहिने हाथ के पंजे पर चोट लगी। हादसे के बाद दोनों लहूलुहान अवस्था में वहीं सड़क पर छटपटाते रहे।
स्थानीय ग्रामीणों, राहगीरों और वहाँ मौजूद कुछ शिक्षकों ने तुरंत मदद करते हुए दोनों को किसी बस के माध्यम से रोवाम भेज दिया, ताकि समय पर प्राथमिक उपचार मिल सके। स्थानीय लोगों—उत्तम बड़ाईक, सागर और अन्य राहगीरों—का कहना है कि रोवाम से सलाई मोड़ तक सड़क किनारे मवेशियों का जमावड़ा आम बात हो गई है। सड़क पर जानवरों की लगातार मौजूदगी के कारण आए दिन ऐसी दुर्घटनाएँ होती रहती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।

No comments:
Post a Comment