Upgrade Jharkhand News. पटमदा प्रखंड के बांगुड़दा आदर्श ग्राम निवासी तरुण गोराई का पुत्र सौरभ गोराई ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में लगातार शानदार प्रदर्शन करने के पश्चात स्वर्ण पदक हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया। 14 से 17 नवम्बर तक बेंगलुरु में आयोजित डब्ल्यूपीसी ओपन नेशनल चैम्पियनशिप में सौरभ ने जूनियर आयु वर्ग (90 किलोग्राम) में भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने 180 किलोग्राम स्क्वाट, 110 किलोग्राम बेंच प्रेस तथा 210 किलोग्राम डेडलिफ्ट सफलतापूर्वक कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
सौरभ की इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत के साथ-साथ उनकी मां दीपा और पिता तरुण गोराई का महत्वपूर्ण योगदान माना जा रहा है। परिवार के सहयोग और सौरभ की लगन से यह उपलब्धि संभव हो सकी है। वह जमशेदपुर के मानगो स्थित खाड़ियाबस्ती में सपरिवार रहते हैं और उनके दादाजी सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। उनकी इस उपलब्धि से परिजनों एवं उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर है।

No comments:
Post a Comment