Guwa (Sandeep Gupta) राजकीय मध्य विद्यालय गुवासाई में संकुल स्तरीय रसोईया कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों की 8 रसोइयों ने हिस्सा लिया, जिनमें मिडिल स्कूल गुवासाई, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हिरजीहाटिंग, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नुईया, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बिरसा नगर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कैलाश नगर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय इचागुटू वन, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जाटाहाटिंग तथा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बिचाईकिरी शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागी रसोइयों ने एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए।
सभी ने साफ-सफाई और हाइजीन का विशेष ध्यान रखते हुए पकवानों को प्रस्तुत किया, जिसकी मुख्य अतिथियों ने सराहना की। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, और पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी ने रसोइयों द्वारा बनाए गए व्यंजनों का स्वाद लिया और उनकी प्रशंसा की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय इचागुटू वन की रसोइया को तथा द्वितीय स्थान उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बिचाईकिरी की रसोइया को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुखदेव प्रधान ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि रसोइयों ने अपने कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
उन्होंने आशा जताई कि आगामी 7 नवंबर को नोवामुंडी में आयोजित होने वाली प्रखंड स्तरीय रसोइया प्रतियोगिता में भी ये रसोइया उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने विद्यालय का नाम रोशन करेंगी। मुख्य अतिथि सुश्री देवकी कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी रसोइयों ने बढ़िया व्यंजन बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। प्रतियोगिता में किसी को प्रथम-द्वितीय स्थान मिलना आवश्यक है, परंतु सभी प्रतिभागी सम्मान के पात्र हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे आने वाले वर्ष में और बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करें। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेश कुमार गोप, सुखदेव प्रधान, प्रभास कुमार दास सहित कई शिक्षक एवं स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित थे।





























No comments:
Post a Comment