Guwa (Sandeep Gupta) डीएवी पब्लिक स्कूल, गुवा में शनिवार को प्राचार्या माधवी पांडेय के मार्गदर्शन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सेल गुवा खान के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) चंद्रभूषण कुमार एवं महिला समिति की अध्यक्षा शालू कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक रीति-रिवाज के अनुसार हवन यज्ञ के साथ हुई, जिसमें सीजीएम श्री कुमार ने सपरिवार भाग लिया। धर्म शिक्षक आशुतोष शास्त्री एवं राजवीर सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चारण किया।
विद्यालय की प्राचार्या माधवी पांडेय ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। सीजीएम श्री कुमार ने आइआइटी मद्रास एवं स्टील अथॉरिटी की प्रतियोगिताओं में सफल छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “जागरूकता के लिए शिक्षा का होना अति आवश्यक है। शिक्षा से ही व्यक्ति समाज और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनता है। उन्होंने विद्यालय द्वारा भारतीय संस्कृति और वैदिक परंपराओं के संरक्षण हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि डीएवी संस्थान शिक्षा के साथ संस्कारों का भी मंदिर है।
प्राचार्या माधवी पांडेय ने कहा कि सीजीएम महोदय का विद्यालय आगमन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायी रहा। उन्होंने जानकारी दी कि विद्यालय के 22 छात्र-छात्राओं ने आइआइटी मद्रास एवं स्टील अथॉरिटी प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की है। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 की छात्रा आवंतिका पांडेय ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक पी.के. आचार्य ने किया।
.jpeg)

.jpeg)


























No comments:
Post a Comment