Guwa (Sandeep Gupta) गुवा थाना क्षेत्र के लिपुंगा गांव स्थित बालमुचू टोला में 24 नवंबर की रात हुए दोहरे हत्या कांड का पुलिस ने त्वरित खुलासा कर लिया है। वादी चरण बालमुचू के लिखित आवेदन पर गुवा थाना कांड संख्या 48/2025 दिनांक 25.11.2025 दर्ज किया गया था, जिसमें जंगम बालमुचू को आरोपी बनाया गया था। आरोपी पर वादी के माता-पिता स्व. सेरगया बालमुचू और माता मुक्ता बालमुचू की हत्या का आरोप है। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, प. सिंहभूम, चाईबासा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय केरकेट्टा (किरीबुरू) के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ मिलकर जांच की शुरुआत की गई।जांच के दौरान पुलिस ने दो स्वतंत्र साक्षियों की मौजूदगी में आरोपी जंगम बालमुचू (उम्र 35 वर्ष), पिता बुधराम बालमुचू, निवासी लिपुंगा (साकेझार टोला), को उसके घर के पास से विधिवत गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया, साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है। इस छापामारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय केरकेट्टा, किरीबुरू, नीतीश कुमार, थाना प्रभारी, गुवा,बालेश्वर उराँव, थाना प्रभारी, बड़ाजामदा ओपी,ललन कुमार मंडल गुवा थाना,गणेश शंकर गौड़ गुवा थाना,सीमल हांसदा, बड़ाजामदा ओपी,सतीश कुमार सिंह समेत गुवा थाना के अन्य सशस्त्र बल सदस्य शामिल थे।

No comments:
Post a Comment