Guwa (Sandeep Gupta) गुवा सेल खदान क्षेत्र के जीरो प्वॉइंट स्थित मैकेनिकल एवं माइनिंग विभाग में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन के नेतृत्व में ऑपरेटरों ने आज सुबह 5 बजे से 9 बजे तक कार्य बंद कर आंदोलन किया। कार्यस्थल पर फैले कीचड़ और विभिन्न लंबित मांगों से परेशान होकर सभी ऑपरेटरों ने 4 घंटे तक काम पूरी तरह ठप रखा। आंदोलन की जानकारी मिलते ही गुवा सेल के मुख्य महाप्रबंधक चंद्रभूषण कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बारिश से पहले ऑपरेटरों के लिए अलग रेस्ट रूम बनाने का भरोसा दिया। साथ ही अन्य मांगों पर भी गंभीरता से पहल करने का आश्वासन दिया। आश्वासन मिलने के बाद ऑपरेटरों ने आंदोलन समाप्त किया।
ऑपरेटरों की प्रमुख मांगें:- समान कार्य का समान वेतन,मिट्टी एवं डिस्पैच का पैसा 1000 रुपए अभिलंब भुगतान,रिचेंटमेंट का लंबित भुगतान जल्द किया जाए,ऑपरेटरों के लिए रेस्ट रूम और शौचालय की व्यवस्था,डोजर चलाने वाले वर्करों को सेमी स्किल्ड के बजाय हाई स्किल्ड का वेतन मिले,कार्यस्थल पर उचित सेफ्टी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। आंदोलन में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे, महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़, सिकंदर पान, रोहित पांडे, चंद्रिका खण्डाईत, किशोर सिंह, संजय बहादुर, संजय सांडिल सहित बड़ी संख्या में डोजर ऑपरेटर मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment